अवैध खनन को लेकर खूनी संघर्ष: माफिया ने इंस्पेक्टर पर किया फायर, फिर मुठभेड़ में खुद हुआ ढेर

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 11:38 AM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में अवैध खनन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। यहां खनन माफिया ने मोंठ थाना प्रभारी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। वहीं, इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान खनन माफिया को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक, मोंठ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दो दिन पहले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक सीज कर दिया था। धर्मेंद्र दो दिन की छुट्टी पर कानपुर गए थे। शनिवार रात वह वापस लौट रहे थे। खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव ने इंस्पेक्टर को फोनकर मिलने की बात कही। वह कार से हाईवे पहुंचे। इस दौरान माफिया ने इंस्पेक्टर पर फायर कर दिया। छर्रे लगने से वह घायल हो गए। इसके बाद माफिया कार लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद डीआईजी, एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस की पुष्पेंद्र के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पुष्पेंद्र पर फायर किया, जिससे वह घायल हो गया। पुष्पेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Deepika Rajput