कड़ाके की ठंड के बीच Air pollution का संकट, NCR में ''बहुत खराब'' AQI

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 10:20 AM (IST)

नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में ‘खराब' की श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के पास स्थित पांच स्थानों पर वायु में प्रदूषकों-पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर भी अधिक रहा।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार शनिवार को शाम चार बजे गाजियाबाद में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 338, नोएडा में 302, ग्रेटर नोएडा में 308, फरीदाबाद में 278 और गुरुग्राम में 281 रहा। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। सीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता अधिक समय तक ‘बेहद खराब' रहने से श्वसन संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।

 

Moulshree Tripathi