राजधानी में हो रहा था करोड़ों रुपए के पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा, STF ने किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 10:15 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर रिमोट और चिप लगाकर करोड़ों रुपए का तेल चोरी करने के गोरखधंधे का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप में च‍िप, र‍िमोट कनेक्ट करके यह काम क‍िया जा रहा था। एसटीएफ की टीम ने रात में करीब आधा दर्जन पेट्रोप पंपों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि जब ग्राहक को एक लीटर पेट्रोल की जगह सिर्फ 900 मिलीलीटर तेल ही मिल रहा था। यहां सबसे खास बात यह है कि इस गोरखधंधे में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ल का पेट्रोल पंप (स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन) भी शामिल है। चौक-केजीएमयू के सामने पेट्रोल पम्प पर छापा मार कर कई मशीनें सील की गई हैं।

इन पेट्रोल पंपों पर चल रहा था यह गोरखधंधा:-

- साकेत फिलिंग स्टेशन चिनहट
- लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, मेडिकल कॉलेज
- स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन, मडियांव
- शिवनारायण फिलिंग स्टेशन, कैंट
- लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन डालीगंज
- ब्रिज ऑटो केयर, निकट फन मॉल
- मां फिलिंग स्टेशन, गल्लामंडी