काशी में संकटमोचन मंदिर के महंत के घर दिनदहाड़े करोड़ों की चोरी, पुश्तैनी हीरे, सोने के गहने, माणिक पर हाथ साफ; CCTV में झोला लेकर जाते दिखे 3 चोर
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:37 PM (IST)

Varanasi News: वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा के घर दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को महंत के घर में रखे लॉकर और आलमारी तोड़कर तीन पीढ़ियों के पुश्तैनी गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इसकी खबर महंत को तब लगी जब उनके घर के नौकर ने उन्हें फोन से इसकी सूचना दी। जिसके बाद महंत ने दिल्ली से वापस आकर भेलूपुर थाने की पुलिस को चोरी की एफआईआर दी।
CCTV में झोला लेकर घर से निकलते दिखे 3 चोर
बता दें कि महंत विशंभर नाथ मिश्रा आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर भी हैं। उनके भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट स्थित आवास के पहले मंजिल के कमरे से चोरी हुई है। चोरों ने 3 लाख नकद के अलावा करोड़ो के हीरे- जवाहरात, सोने के गहने, माणिक की चोरी की है। इसी बीच देर रात मौके पर कमिश्नरेट के आला अधिकारी मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि पूर्व में महंत के घर में काम कर चुके नौकरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची थाने की पुलिस और SOG टीम ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, जिसमें 3 नकाब पोश चोर हाथ में झोला लेकर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक महंत के घर में चोरों ने एक अलमारी के लॉक तोड़े हैं, जबकि दूसरी आलमारी को खोलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
महंत के PRO ने दर्ज कराई रिपोर्ट
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के मुताबिक महंत के पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया है कि प्रो. मिश्रा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए थे। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि प्रोफ्रेसर के घर में काम करने वाले सूरज मिश्रा ने उन्हें घटना की जानकारी दी। बताया कि प्रथम तल के कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ है। वहां पहुंचने पर पता चला कि कमरे की कुंडी तोड़कर दो अलमारियों से नगदी और जेवर चोरी किए गए हैं।
दादी की दी हुई 4 चूड़ी, सोने का 2 कड़ा सहित इन पर चोरों ने किया हाथ साफ
शिकायत के अनुसार चोरों ने प्रोफेसर मिश्रा के घर से तीन पीढ़ियों के खानदानी जेवर चोरी किए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चोरी हुए जेवर में उनकी दादी की दी हुई 4 चूड़ी, सोने का 2 कड़ा, 2 सेट नवरत्न कड़ा, पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स), माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स), डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स), डायमंड के 2 बैंगल्स, 5 डायमंड ब्रेसलेट, कड़ा हजूरीलाल, हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड), एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25, स्वरोस्की ज्वेलरी-4 के अलावा तीन लाख रुपये की नगदी शामिल है।