हनुमान जयंती के अवसर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सीएम योगी बोले- संकटमोचन की कृपा सभी पर बनी रहे
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने (Hanuman Jayanti) हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।
श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2025
श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं!
प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और… pic.twitter.com/Wio8n0w4TR
आप को बता दें कि पूरे देश में हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है वही संगम नगरी प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, लोग यहां आकर अपने और अपने परिवार के सुख शांति की कामना कर रहे हैं।
पूरे देश में यही इकलौता मंदिर है जहां पर हनुमान जी लेटी हुई अवस्था में विराजमान है। हनुमान जयंती के दिन संगम के लेटे हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया है,हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत तरीके से श्रृंगार और पूजन किया गया, भक्त यहां आकर हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।