कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में उमड़ी मजदूरों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:43 PM (IST)

गोंडा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन-4 को लागू कर दिया गया है। ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्तर प्रदेश आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में भारी संख्या में आ रहे मजदूरों का जमाव सोमवार को गोंडा जिला अस्पताल में दिखाई पड़ा। यहां सैकड़ों मजदूर सुबह ही जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचे और लाइन में लग गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ी।

बता दें कि यहां जब मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से बलरामपुर उतरे हैं जिसके बाद बसों से गोण्डा लाया गया है। अब यहां से घर जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

वहीं मुम्बई से आए एक मजदूर ने बताया कि काफी दिनों से वह मुम्बई में रहता था। लॉकडाउन होने की वजह से रोजी-रोटी का संकट आ गया। सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। जिसकी वजह से भूखे मरने लगे। किसी तरह ट्रेन से यहां तक पहुंचे है। कौड़िया क्षेत्र के कोचवा गांव जाना है। लगभग 20 किलोमीटर दूर है। अब यहां से घर तक का सफर पैदल ही तय करना है।

 

 

Edited By

Umakant yadav