उन्नाव रेप कांडः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  पीड़िता और उसके परिवार को मिली CRPF सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 11:59 AM (IST)

लखनऊः उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार से जुड़े पांचों मामलों को स्थानांतरित करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया है। जिसमें अदालत ने पीड़िता व उसके परिवार को मुआवजा दिलाए जाने और उनकी सुरक्षा के बारे में भी फैसला किया। जिसके तहत आज सीआरपीएफ की टीम ट्रामा सेंटर पहुंची है। यहां वह पीड़िता, उसके परिवार और वकील को सुरक्षा प्रदान करेगी।

बता दें कि पीड़िता ने पहले ही अदालत को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी। पीड़िता, उसके परिवार और उसके वकील की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दी गई है। हादसे की शिकार हुई पीड़िता और उसके वकील का लखनऊ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी कार को रविवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। रायबरेली में हुए हादसे की शिकार उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है।

Ruby