राहुल गांधी के मानहानि मामले में अहम सुनवाई टली, गवाह और परिवादी रहे अनुपस्थित... कोर्ट ने तय की नई सुनवाई तारीख

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 06:45 AM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक विशेष अदालत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जारी मानहानि मामले की सुनवाई गुरुवार को एक बार फिर टल गई। सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में परिवादी और गवाह दोनों अनुपस्थित रहे, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च के लिए निर्धारित कर दी।

परिवादी और गवाह नहीं पहुंचे कोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, वादी के वकील संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को उपरोक्त मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वादी और गवाह के अदालत में समय से ना पहुंचने के कारण सुनवाई टाल दी गई। मामला वर्ष 2018 का है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। 5 वर्ष की कानूनी प्रक्रिया के बाद दिसंबर 2023 में अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी किया था और राहुल ने फरवरी 2024 में अदालत में आत्मसर्मपण किया था। विशेष न्यायाधीश ने राहुल को 25-25 हजार रुपए के 2 मुचलकों पर जमानत दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static