प्रयागराज और काशी के बीच शुरु होगा क्रूज का सफर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 05:46 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की कोशिशों के बाद वह दिन करीब है जब पर्यटक क्रूज पर बैठकर गंगा में काशी से प्रयागराज तक का अद्भुत सफर का मजा लेंगे। काशी से मिर्जापुर-चुनार तो रहेगा ही, साथ में प्रयागराज संगम तक क्रूज की सवारी पर्यटक करेंगे। क्रूज का संचालन कर गंगा में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

इसके साथ ही इस गंगा की लहरों में क्रूज संग रोमांचकारी सफर को अयोध्या तक बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है। मुख्यालय स्तर के पर्यटन अधिकारियों ने कुछ दिनों पूर्व काशी से संगम व अयोध्या तक का सर्वे भी किया है। विस्तृत रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि क्रूज का संचालन काशी से संगम तक किया जाए और आगे चलकर इसे अयोध्या भी जोड़ा जाए। साथ ही पहले से गंगा में खिड़कियां घाट से रविदास घाट तक चल रही अलकनंदा क्रूज के सेवा में भी विस्तार दिया सकता है। रो-रो फेरी सर्विस भी गंगा में चल रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static