CTET 2022 का नोटिफिकेशन जारी: 31 अक्टूबर से आवेदन होगा शुरु, देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 06:58 PM (IST)

लखनऊ: सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का लम्बे समय से इंतजार कर रहे युवाओं को लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2022 से सीटीईटी  की आफिसियल बेवसाट से आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। 25 नवम्बर अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते है। सीटीईटी के मुताबिक दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट मोड से आयोजित की जाएगी।सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को सहाल दी है कि वो  सीटीईटी की आफीसियल बेवसाइट को देखते रहे जल्दी ही विस्तृत नोटिफिकेशन वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि सीटीईटी की प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन के लिए कर दी गई है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Content Writer

Ramkesh