CTET July 2025: इस तारीख को जारी होगा नोटिफिकेशन! जानिए क्या परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  जुलाई 2025 की परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। सूत्रों की मानें तो मार्च में इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉम के लिए नोटिस जारी हो है। क्योंकि बोर्ड हर बार इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह या मार्च के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी है। माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों को इंतजार अब खत्म हो सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं किया गया है।

आप को बता दें कि सीबीएसई के माध्यम से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट साल में दो बार आयोजित की जाती है। क्योंकि सरकार अध्यापक बनने से पहले इस परीक्षा को अभ्यर्थी को पास करना होता है। उसके बाद किसी शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हो जाता है फिर मेंस की परीक्षा में शामिल हो सकता है।

सीटेट जुलाई सत्र के लिए सीबीएसई ने तैयारियां की शुरू
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र के लिए सीबीएसई के माध्यम से तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से जानकारियां निकल कर आई है कि मार्च में कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, क्योंकि 25 से 30 लाख का अभ्यर्थियों को सीटेट जुलाई का इंतजार का रहे हैं।अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने का आंकड़ा इस बार भी 25 से 30 लाख रह सकता है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सिर्फ उच्च प्राथमिक के लिए ( कक्षा 6 से 8) B.Ed वाले छात्र ही पात्र हैं जबकि डीएलएड वाले अभ्यर्थी दोनों पेपर के लिए पात्र होते हैं।

बीटीसीट पास अभ्यर्थी पेपर1 के लिए होंगे पात्र 
सीटीईटी पेपर 1- इस पेपर के लिए बीटीसी, डीएलएड, के अभ्यर्थी पास अभ्यर्थी पात्र होता है। सिलेबस की बात करें तो बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II समझ, गणित, पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय आते हैं।

बीएड के अभ्यर्थी सिर्फ पेपर 2 के लिए होंगे पात्र
सीटीईटी पेपर 2-  सिलेबस के अंतर्गत बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I, भाषा- II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान का परीक्षा होती है। इसमें सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी गणित के विषक्ष को छोड़ कर परीक्षा देते हैं। इसमें सामाजिक विभाग से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि 90 अन्य से पूछे जाते है।

सीटीईटी परीक्षा की खास बातें
सीटीईटी परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static