तीन तलाक महिलाओं के लिये अभिशापः शाबाना आजमी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 01:03 PM (IST)

जौनपुर(जावेद अहमद)-  जौनपुर पहुंची अभिनेत्री व पूर्व सांसद शबाना आज़मी ने मोहम्मद हसन कालेज में तीन तलाक काे लेकर बड़ा बयान दिया। उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक महिलाओं के लिये अभिशाप है। जिसकी मुस्लिम देशों ने भी इसकी मान्यता खत्म कर दी है। 

शबाना ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अभी तक इसको मान्यता मिली है ये चिंता का विषय है। महिलाओं के अधिकार के लिए सभी को आगे आना होगा। देश मे दुष्कर्म जैसी घटनाओं का विरोध ज़रूरी है। विश्वविद्यालय में बन रहे कैफ़ी संचार भवन को पूरा न होना दुखद है। सभी को अभियान चलाकर इसके निर्माण का दबाव बनाना चाहिए।

राहुल सांकृत्यायन जैसे विद्वानों का वजूद रहना चाहिए कायम
आजमी, राहुल सांकृत्यायन सहित कई विद्वानों को देश की पहचान बताते हुए कहा कि इनका वजूद कायम रहना चाहिए। 

इससे पहले आयोजित समारोह में उन्होंने नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने तथा युवाओं को देश के विकास में रचनात्मक सोच रखते हुए बेहतर काम करने का आवाहन किया। उन्हाेंने कहा कि ऐसे सराहनीय काम करने वालों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी है, जिसका हरसम्भव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यहाँ जिम और योगा सेंटर का उद्घाटन किया।
 

Ajay kumar