साइबर सेल के हाथ लगी सफलता, सीएम योगी को धमकी देने वाला राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 05:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। जिसके चलते  2 अगस्त को लखनऊ के थाने में केस दर्ज किया गया था। वही अब इस मामले में साइबर सैल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके द्वारा बम से सीएम योगी को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर किया है। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। दरअसल ये धमकी सिधा योगी को नहीम दी गई वलकि लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के जरिए दी गई थी। जिस में देवेंद्र तिवारी के घर के बाहर एक बैग छोड़ा गया था। जिससे एक चिठ्ठी बरामद की गई जिस पर लिख रखा था कि मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL दाखिल की हुई है। जिसको लेकर ये धमकी दी गई।


 

Content Writer

Ramkesh