चक्रवाती तूफान ‘तौउते'' का असरः लखनऊ समेत UP के कई इलाकों में आंधी पानी से मौसम हुआ सुहावना

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘तौउते' के असर से उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर सोमवार रात से रूक रूक कर हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है और अधिसंख्य इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। लखनऊ,बाराबंकी,फैजाबाद,उन्नाव,फतेहपुर,कानपुर और मेरठ समेत लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम वर्षा हुयी है।

बता दें कि आंधी बारिश से आम की फसल को नुकसान हुआ है हालांकि तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश का यह दौरान कम से कम अगले 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ इलाकों में तूफानी हवाओं संग भारी बारिश का अनुमान है।

Content Writer

Moulshree Tripathi