कोटेदार की सामने आई दबंगई, राशन लेने पहुंचे दिव्यांग को गाली देकर भगाया

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 07:11 PM (IST)

बदायूं : जिले में दिव्यांग युवक को कोटेदार ने राशन देने के बजाए उसे गालियां देकर भगा दिया। मामला बिल्सी ब्लॉक के खैरी गांव का है। पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि उसके बच्चे का नाम भी कोटेदार के बच्चे से मिलता है। कोटेदार अशरफ अली ने अपनेों में से एक बच्चे तालिब अली का नाम अंत्योदय कार्ड में शामिल करा दिया। अब वह हर महीने मिलने वाले राशन को अपने बच्चे के अंगूठा लगाकर प्राप्त कर लेते हैं। जब दिव्यांग गरीब तालिब अली राशन लेने पहुंचता है तो उसे कोटेदार गाली देकर भगा देते हैं।

दिव्यांग ने मामले की शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी राजेंद्र सिंह से की है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By

Ramkesh