राजधानी में बिगड़े रईसजादों की दबंगई, बीच सड़क पर पकड़ लिया दारोगा का कॉलर

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 03:49 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों के हौसले चर्म पर हैं, हौसले इतने बुलंद हैं कि ये पुलिस के साथ मारपीट करने से भी पीछे नहीं हटते। इसकी ताजा उदाहरण लखनऊ में देखने को मिली है। जहां कार सवार दो रईसजादों की दारोगा से कार पार्किंग को लेकर बहस हो गई। इतने में रईसजादों ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया और उनसे बदतमीजी पर उतारू हो गए।

मामला रविवार देर रात विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है। यहां ट्रैफिक ड्यूटी में लगे एक दरोगा शिवेंद्र सिंह की कार सवार दो रईसजादों से बहस हो गई। जिसके बाद नशे में धुत दोनों रईसजादे दारोगा और उनके साथियों से बदतमीजी करने लगे। बहस इतनी बढ़ गयी कि एक रईसजादे ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया और देख लेने की धमकी देने लगा। इस दौरान दारोगा के साथी ने दोनों रईसजादों का वीडियो बना लिया।

दारोगा शिवेंद्र विभूतिखंड थाने में इस घटना की शिकायत की। शिवेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस आईपीसी की धारा 353, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सौरभ त्रिपाठी नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tamanna Bhardwaj