29 दिसंबर को 5 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे दलाई लामा

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 09:01 AM (IST)

वाराणसी: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आगामी 29 दिसंबर को केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 5 दिवसीय दौरे पर यूपी की धार्मिक नगरी वाराणसी आएंगे। संस्थान प्रोफेसर एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि लामा 29 दिसंबर से पहली जनवरी तक सारनाथ में संस्थान परिसर में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह, अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, पुरातन छात्र सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 2 जनवरी को यहां से रवाना हो जाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि धर्म गुरु की यात्रा एवं कार्यक्रमों के मद्देजनर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अपने सर्वोच्च धर्मगुरु लामा की यात्रा को लेकर संस्थान के छात्रों एवं शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि केद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त इस शिक्षण संस्थान की स्थापना 1 जनवरी वर्ष 1967 को हुई थी।