यूपी में सुरक्षित नहीं बहन-बेटियां, लखीमपुर खीरी में दलित छात्रा की गला रेतकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 01:12 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिसका एक जीता जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिला। जहां ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म भरने पड़ोस के गांव में गई दलित छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हैवानों ने हत्या के बाद लाश को झाडिंयों में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले छात्रा से रेप किया गया है। हालांकि जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार रात को दलित नाबालिग लड़की की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक (मितौली) शीतांशु कुमार ने मंगलवार को बताया कि लड़की के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। लड़की के पैर के एक हिस्से को संभवत किसी आवारा पशु ने नोंच लिया है जो एक सूखे तालाब के पास मिला। 

लड़की के माता-पिता ने बताया कि वह सोमवार शाम ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म भरने पड़ोस के कस्बे में गई थी। घर नहीं आने पर पुलिस को सूचित किया गया। जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर अपराध स्थल का मुआयना किया है।
 

Ajay kumar