दलित आंदोलन हुआ बेकाबू, कई जगह उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 03:59 PM (IST)

मऊः एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में बिना जांच किये गिरफ्तारी पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में आज दलित संगठनों ने मऊ में कई स्थानों पर उग्र प्रदर्शन किया। दलित संगठनों के लोगों नेे न्यायालय के निर्णय के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 

कहीं-कहीं प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दलित संगठनों का उग्र प्रदर्शन जारी है। ताजोपुर, चिरैयाकोट, नदवासराय सिकटिया ओवर ब्रिज, मोहम्मदाबाद गोहना, बोझी, पहसा में बाजार बंद करा दिया गया। मऊ में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया गया।   

गोरखपुर, वाराणसी, ताजोपुर गांव के दलित बस्ती से बसपा के झंडे तले निकले जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा उच्चतम न्यायालय के साथ ही योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। दलित संगठनों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में काफी देर तक प्रदर्शन किया।  
 

ruby