लखनऊ: कैंपस में तंबू लगाकर रहने को मजबूर यह दलित छात्र, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:54 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रों पर आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन के अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां दलित छात्र को हॉस्टल आवंटन ना होने से कैपंस के बाहर तंबू लगाकर रहना पड़ रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में पढ़ रहे छात्र रोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी की वजह से वह कैंपस में तंबू लगाकर रहने को मजबूर है। मैंने कई बार अपनी मजबूरी बताई और हॉस्टल आवंटन करने की मांग की, लेकिन प्रशासन मुझे बार-बार मनाकर जाने को बोल रहा है। 

बता दें कि, हाल ही में आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों ने आरोप लगाया था कि यहां जाति के आधार पर दाखिला दिया जाता है। जिससे दलित छात्र शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। विश्वविद्यालय में 50 फीसदी एससी-एसटी की सीटे हैं। बावजूद इसके दलित छात्रों का दाखिला आसानी से नहीं हो पाता है। 

Deepika Rajput