ब्राह्मण परिवार ने पेश की मिसाल, दलित युवक को बनाया अपना दामाद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:39 PM (IST)

बरेलीः आजादी के बाद आज भी भारत में भेदभाव के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। समाज में लड़ाई-झगड़े और ऊंच-नीच की प्रवृत्ति बढ़ी है। वहीं भेदभाव को मिटाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो परिवारों ने अनोखी पहल की है। यहां के एक दलित युवक का रिश्ता ब्राह्मण समाज की कन्या से हुआ है।

बरेली के बिहारीपुर के रहने वाले मोहित दलित और उनकी मंगेतर रितिका ब्राह्मण समाज से हैं। दोनों की मुलाकात करीब 8 साल पहले हुई थी, तब से वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों के रिश्ते में सबसे बड़ी कठिनाई एक का दलित और दूसरे का ब्राह्मण समाज से होना था, लेकिन उनके धैर्य ने जवाब न दिया। 

पहले तो परिवार ने इनके रिश्ते को नहीं माना, लेकिन बाद में उनके रिश्ते को स्वीकृति दे दी। जिसके बाद दोनों परिवारों ने बरेली के एक बड़े होटल में उनकी शादी कराई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static