बार-बालाओं संग डांस और फायरिंग करना हेडमास्टर को पड़ा महंगा, अब मिली यह सजा

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 10:38 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बार-बालाओं के साथ प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डांस करने व रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया।

बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि सरीला ब्लाक के पचखुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर पद पर नियुक्त प्रेमप्रताप सिंह जो शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी है का कल बार बालाओं के साथ डांस करने के साथ-साथ रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इससे शिक्षा विभाग की छविधूमिल हुई है, समाज में इसका गलत प्रभाव गया है। इसी कारण हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी गोहांड व सरीला को सौपी गई है और 2 सप्ताह के अन्दर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके पहले एक शिक्षक को विद्यालय में शराब पीने के बाद हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static