यूपी के इस जिले में बढ़ने लगा इन जानलेवा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बन रहे अनजान

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 09:26 AM (IST)

अमरोहा: मौसम में बदलाव के चलते अब हर घर में डेंगू ने दस्तक देनी शुरु कर दी है और अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है। जहां हर घर में बीमारी के चलते लोग घरों में चारपाई पर पड़े हैं। लोग स्वास्थ्य खराब होने पर निजी अस्पतालों में या अन्य जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की सुध तक नहीं ले रहा। 


जानकारी मुताबिक अमरोहा जनपद की तहसील नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव धनौरी मीर में बुखार कहर बरपा रहा है। यहां हर घर में बुखार के मरीज हैं। गांव में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।  गांव का आलम यह है कि बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं सहित सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ। कई बार शिकायत करने के बाद भी सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम गांव नहीं पहुंची। स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज नहीं मिल सका। लोगों की प्लेटलेट्स गिर रहे हैं। ऐसे में लोग मेरठ और मुरादाबाद की दौड़ लगा रहे हैं।


बताया जा रहा है कि अब ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। आरोप है कि गांव में ना तो फॉगिंग कराई गई है और ना ही एंटी लारवा छिड़काव कराए गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों में प्लेटलेट गिरने पर डॉक्टर डेंगू होना बता रहे हैं। लगभग 6 से अधिक लोग मेरठ में भर्ती हैं, जबकि 7 से अधिक लोग मुरादाबाद और अमरोहा में भर्ती हैं। इसके अलावा भी पूरा गांव बुखार से तप रहा है। जो गरीब परिवार के लोग हैं वह गली-गली में हकीमों से या यूं कहिए झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज कराने को मजबूर है। बारिश के बाद शहर से लेकर देहात तक डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है। धनौरी मीर गांव की स्थिति तो बहुत ही चिंताजनक है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static