अवैध कीटनाशक स्प्रे के गोदाम में लगी भीषण आग, कई घरों की टूटी खिड़कियां

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 04:28 PM (IST)

गाजियाबादः शहर के शालीमार गार्डन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में बने अवैध कीटनाशक स्प्रे के गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद आग देखते ही देखते ऊपर के फ्लैटों तक पहुंच गई। हालांकि अभी तक किसी भी शख्स के चोटिल होने की खबर नहीं है। वहीं करीब दर्जन से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक उक्त इलाके के विवेकानंद एन्क्लेव स्थित अपार्टमेंट में 10 फ्लैट है। शनिवार सुबह ग्राउंड फ्लोर में अवैध रुप से बने कीटनाशक स्प्रे के गोदाम में आग लग गई। वहीं तेज धमाकों के साथ आग की लपटें ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गई। जिसमें कई फ्लैटों के दरवाजे और खिड़कियां तक बाहर आ गए। यहां तक कि आसपास की इमारतों में शीशे चकनाचूर हो गए।

बिल्ड़िंग में रहने वाले लोगों ने किसी तरह फ्लैट से निकलकर जान बचाई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर साहिबाबाद व दिल्ली से दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं इस हादसे के बाद लोगों ने अधिकारियों से रिहायशी इलाके में इस तरह की गतिविधि चलाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।