‘बाबरी मस्जिद का बदला…इंशाअल्लाह’, दानिश ने ऐसा लिखा पोस्ट कि अब खोज रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:35 PM (IST)

इटावा:  बीते 10 नवंबर को दिल्ली में हुए बम धमाके बाद से पूरे देश में पुलिस और एजेंसिया सतर्क मोड पर हैं। इसी बीच यूपी के इटावा जिले में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल होने लगा जिसको लेकर विवाद छिड़ गया। इतना ही नहीं उस पोस्ट के लेकर कई हिंदू वादी लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

आपको बता दें कि शहर के एआरटीओ कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने बाबरी मस्जिद ढांचे की तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर ‘बाबरी मस्जिद का बदला लेना ही लेना है, इंशाल्लाह’ जैसी टिप्पणी लिख दी। इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विवाद होने लगा। पोस्ट को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने आपत्ति भी जताई तो वहीं हिंदूवादी लोगों ने विवादित पोस्ट पर कार्रवाई करने की मांग भी की। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी इटावा ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और थाना सिविल लाइन पुलिस को जांच के निर्देश दिए। साइबर जांच में आरोपी युवक की पहचान दानिश खान, निवासी एआरटीओ कॉलोनी, के रूप में हुई।

आरोपी की मां को थाने ले गई पुलिस
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस युवक की मां को पूछताछ के लिए थाने ले गई है और उससे आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

क्या बोली पुलिस ?
वहीं, इस मामले को लेकर सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि दानिश ने दानिश रफ्तार नाम की आईडी से फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह विवादित स्टेटस डाला था. साइबर सेल की तकनीकी जांच में उसकी अंतिम लोकेशन कांशीराम कॉलोनी क्षेत्र में ट्रेस हुई. पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static