दाउदी बोहरा समुदाय ने कुरान याद करने वाले 6 वर्षीय बच्चे को किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 11:21 AM (IST)

प्रयागराजः दाउदी बोहरा समुदाय के मुखिया सैदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने कुरान याद करने वाले वाले छह वर्षीय बच्चे को मंगलवार को सम्मानित किया। इस मौके पर समुदाय के 920 सदस्यों को सम्मानित किया गया। समुदाय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुरान याद करने वाले 920 लोगों में 445 पुरुष हैं, जबकि शेष महिलाएं हैं।

कुरान याद करने वाले छह वर्षीय बुरहानुद्दीन की मां राशिदा खंडवाला ने कहा कि जो व्यक्ति कुरान याद कर लेता है उसे हाफिज कहते हैं और कुरान याद करने की प्रक्रिया उनके बड़े बेटे के साथ शुरू हुई। उन्होंने बताया, च्च्दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं था, लेकिन कुरान को याद करते रहने की सोच थी और छोटे बेटे ने इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लिया। मैंने अपने छोटे बेटे के लिए हिफ्ज (कुरान याद करने की प्रक्रिया) तब शुरू की जब वह तीन वर्ष का था।’’

इस कार्यक्रम के संयोजक मलिक रशीद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दाउदी बोहरा समुदाय में कुरान को याद करने के रुख में तेजी आई है और विभिन्न देशों में युवा और बुजुर्ग दोनों ही इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।



 

Tamanna Bhardwaj