शामली से जुड़े दरभंगा ब्लास्ट के तार, पुलिस और एजेंसियों के हत्थे चढ़े 2 संदिग्ध

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 02:38 PM (IST)

शामली: आतंकी कनैक्शन के लिए बदनाम शामली जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां के कैराना के रहने वाले दो लोगों के तार दरभंगा ब्लास्ट से जुड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनसे देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिहार के दरभंगा जंक्शन पर 17 जून 2021 को एक पार्सल में विस्फोट हो गया था। यह पार्सल कपड़े की गांठ में होने के कारण ब्लास्ट से कोई बड़ा नुकसान नही हो पाया था। जांच पड़ताल में पता चला था कि यह पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक किया गया था, जिसे दरभंगा में मोहम्मद सूफियान नाम का शख्श रिसीव करने वाला था, जबकि पार्सल पर शामली निवासी किसी व्यक्ति का फोन नंबर मिला था। प्रयोगशाला की जांच में यह खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम विस्फोट में कैमिकल विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद से ही देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

एजेंसियों ने शामली में डाला डेरा, दो दबोचे
दरभंगा ब्लास्ट में आतंकी कनैक्शन उजागर होने के बाद से ही देश की सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि शामली में बिहार एटीएस, यूपी एटीएस और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कारिंदों ने स्थानीय पुलिस की मद्द से पार्सल पर मिले नंबर के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं, जिनके आतंकी कनैक्शन की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी टीमें कई अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ में जुटी हुई हैं।

मास्टमाइंट बताया जा रहा सलीम
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में पुलिस ने कैराना के रहने वाले एक व्यक्ति और उसके बेटे को हिरासत में लिया है। इनके अलावा एक अन्य चेहरा भी पुलिस के सामने आया है। मामला में फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अफसर भी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं, जिससे आतकी मंसूबों को उजागर किया जा सके। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण अधिकारी जल्दबाजी में सीधे तौर पर मामले की जानकारी देने से बच रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static