वर्दी की धौंस दिखा बिना मास्क शादी में कोविड प्रोटोकॉल समझाने पहुंचे दरोगा बाबू, लोगों ने घेरा तो हुए नौ दो ग्यारह

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 04:43 PM (IST)

हरदोईः आबादी के हिसाब से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ी है। मगर इसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट मोड पर हैं। लिहाजा उन्होंने लापरवाही न करने का सख्त आदेश दिया है। ऐसे में हद तो तब हो गई जब इस जिम्मेदारी को आम लोगों से मनवाने वाले ही लापरवाह दिखे। दरअसल मामला हरदोई का है। जहां एक दरोगा बाबू अपनी टीम के साथ बगैर मास्क के शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल समझाने पहुंच गए।

बता दें कि मामला सुरसा थाना क्षेत्र के इछनापुर गांव का है। जहां धरनीरमन दीक्षित की बेटी की शादी बावन चुंगी निवासी शैलेन्द्र पाण्डे के पुत्र धीरज पाण्डे के साथ हो रही थी। इतना ही नहीं अपनी खाकी का रौब झाड़ते हुए दरोगा बाबू गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद बाराती और घरातियों ने जब उनको घेरा तो अपने 3 पुलिसकर्मियों सहित वह भाग खड़े हुए। विवाह में शामिल लोगों का आरोप है कि दरोगा नशे में था और उसने महिलाओं के सामने गाली गलौज भी की है। वहीं मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static