दारूल उलूम फरंगी ने जारी किया फतवा, कहा- कोरोना का जांच और उपचार सभी के लिए जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 07:14 PM (IST)

लखनऊः दिल्ली में हुए तबलीगी जमात में शामिल लोग उत्तर प्रदेश में जगह-जगह छिपे हुए हैं। इसके लिए पुलिस भी लगातार छानबीन कर रही है। वहीं दारुल   उलूम फरंगी महल को फतवा जारी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस का परीक्षण और उपचार सभी के लिए महत्वपूर्ण है और इस बीमारी को छिपाना अपराध है। आप लापरवाही से खुद की जान और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं तो यह इस्लाम में नाजायज है।

फरंगी ने कहा कि कोरोना वायरस की जद में आए लोगों को अपना टेस्ट जरूर कराना चाहिए। अपना टेस्ट और इलाज कराना इस्लाम में एक सही काम है। एक इंसान की जान बचाना कई इंसानों की जान बचाने जैसा है। उन्होंने कहा कि इसको छिपाना कतई जायज़ नहीं है अगर लोग महामारी में अपना इलाज और टेस्ट नहीं कराते हैं लोग तो ये बिल्कुल गैर शरई काम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static