दारुल उलूम का फतवा: इस्लाम में नाजायज है ई-श्रम कार्ड बनवाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 12:52 PM (IST)

सहारनपुर: हमेशा सुर्खियों में रहने वाला देवबंद दारुल उलूम ने एक बार फिर फतवा जारी किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यहव फतवा ई-श्रम कार्ड को लेकर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर इसमें बीमा पॉलिसी और सूद शामिल है तो इसका इस्तेमाल करना नाजायज है। सरकार अपने खर्च से कार्ड बनवा कर दे रही है तो  इसके इस्तेमाल में कुछ गुंजाइश है। वहीं, यह फतवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद  एक शख्स ने दारुल इफ्ता विभाग के मुफ्ती-ए-कराम से पूछा कि सरकार की तरफ ई-श्रम कार्ड बनवाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से किसी भी सरकारी योजना का लाभ कार्ड बनवाने वाले ले सकेंगे।

जिस पर मुफ्तियों के जवाब में कहा गया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने में अगर बीमा पॉलिसी शामिल है तो यह हराम है। क्योंकि पॉलिसी में सूद एवं जुए का मिश्रण होता है। जिसके चलते इसका इस्तेमाल करना जायज नहीं है। मुफ्तियों ने यह भी कहा कि यह कार्ड सरकार की तरफ से बनवाए जा रहे हैं और इनमे कोई रकम कार्ड धारक को अदा नहीं करनी पड़ रही है तो फिर इसके इस्तेमाल में कुछ गुंजाईश है। फतवा दिसंबर माह का लिया हुआ है। जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

Content Writer

Imran