UP: दारुल उलूम ने छात्रों के स्मार्ट फोन पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 05:27 PM (IST)

सहारनपुर: विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों पर स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। संस्था के कुलपति मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने गुरूवार को आदेश जारी कर छात्रों को हिदायत दी कि यदि उनके पास मल्टी मीडिया मोबाइल पाया गया तो उनको संस्था से निष्कासित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छात्रों को मल्टी मीडिया मोबाइल को अपने घर रखना चाहिए। यदि कोई छात्र संस्था में उसका इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुफ्ती कासिम ने कहा कि मल्टी मीडिया पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करता है और उससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

Deepika Rajput