UP PSC और Bihar PSC की डेट्स Clash, 2 बड़ी परीक्षाओं की डेट्स क्लैश होने से परेशान हुए छात्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 04:26 PM (IST)

UP\Bihar: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सिविल जज जूनियर डिवीजन पीसीएस-जे प्रीलिम्‍स (PCS-J Prelims) और बिहार पीसीएस (Bihar PSC) प्रीलिम्‍स की परीक्षाएं 12 फरवरी को होने जा रही है। ऐसे में अब एक ही दिन दो बड़ी परीक्षाएं होने से बड़ी संख्या में उम्मीदवार परेशान हैं। क्योंकि जिन उम्मीदवारों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन दिए है, उनकों इनमें से एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी।

ये भी पढ़े...
थाने पहुंचे मासूम ने रोते हुए सुनाए घर के हालात, बोला- पुलिस अंकल! शराब पीकर पापा करते हैं हंगामा, दुकान बंद करवा दिजिए
धर्म परिवर्तन करा रहे पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, केरल के रहने वाले है दंपती


बता दें कि ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (All India Bar Association) द्वारा आयोजित AIEB 2023 परीक्षा 05 फरवरी को आयोजित की जानी है। जोकि सभी लॉ कैंडिडेट्स (Law Candidates) के लिए पास करना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार UPPSC की सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बिहार लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़े...
- Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा की अंतरिम जमानत पर राकेश टिकैत बोले- 'पता नहीं कोर्ट ने क्या देखकर बेल दी है'
स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना पर सपा सांसद की प्रधानमंत्री से अपील, बोले- इस मुद्दें को UN में उठाएं मोदी जी

इसके साथ ही बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी कर छात्रों को हिदायत दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 5 साल तक का बैन लगा दिया जाएगा।

Content Editor

Harman Kaur