बहु ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- देवर ने चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 09:08 PM (IST)

बरेली(बीसलपुर): दहेज की मांग पूरी न होने से नाखुश चल रहे ससुरालियों ने महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। ससुर ने छेड़छाड़ की तो देवर ने चाकू दिखाकर धमकाते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी। कुछ समय बाद पीटकर घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

PunjabKesari

दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग
कोतवाली में दर्ज की गई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 29 जून 2020 क़ो बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जो कि वर्तमान में में भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रह रहा है। शादी में मायके वालों 10 लाख रुपये खर्च किए थे। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा। जनवरी 2021 में पति, सास, ससुर, देवर, ननद ने कम दहेज का ताना मारकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग दी। अगस्त 2021 में पीड़िता को जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। 17 जनवरी 2023 को एक पुत्र को जन्म दिया।

PunjabKesari

आरोपी-देवर ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया
आरोप है कि बच्चे के नामकरण के बाद एक दिन ससुर ने पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। देवर ने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर बच्चें की हत्या करने की धमकी दी गई। मार्च 2023 में पीटकर घर से निकाल दिया। बीते माह रक्षाबंधन के बाद शिकायत की गई। 29 अक्टूबर को आरोपी शाम को मायके आए और अगवा कर हत्या करने के इरादे से ले जाने लगे। मोहल्ले के लोगों के जमा होने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static