‘तौकीर रजा की तालिबानी सोच’, बहू निदा खान ने खोला मोर्चा… कहा- उन्हें कर्मों की सजा मिल रहा

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 12:57 PM (IST)

बरेली : तौकीर रजा के खिलाफ उनका परिवार ही मोर्चा खोल गया है। तौकीर की बहू रह चुकीं निदा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उनके और उनके संगठन की तालिबानी सोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निदा खान का कहना है कि तौकीर की वजह से कई मुस्लिम बर्बाद हुए हैं और उनके गिरफ्तारी के बाद उन्हें अंजान नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने साफ कहा, “मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार होगा तौकीर।”

निदा खान अला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी भी चलाती हैं। वहीं बताया गया है कि तौकीर के परिवार में शादी हो चुकी थी, और वर्तमान में शौहर से उनका विवाद जारी है।

निदा की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब उनके पति और तौकीर के बीच पुरानी रिश्तेदारी व विवादों को लेकर तकरार चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static