योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब मृतक आश्रित कोटे से विवाहित बेटियां भी पा सकेंगी सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 12:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। योगी कैबिनेट ने बेटियों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मृतक आश्रित कोटे से विवाहित बेटियों को भी सरकारी नौकरी देने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि प्रदेश में अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके पहले मृतक आश्रित कोटे के तहत अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी, लेकिन मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद विवाहित पुत्रियों को भी मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया  है।

वहीं, बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए। यूपी में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, सैफई और इटावा में 500 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की परियोजना की पुनरीक्षित लागत को स्वीकृति देने का फैसला हुआ। इसके साथ ही गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी किए जाने की घोषणा को सीएम ने अपनी मंजूरी दे दी।

Content Writer

Umakant yadav