नक्सलवाद से लड़ने को तैयार हो रहीं बेटियां, जंगल में दी जा रही ट्रेनिंग

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:36 PM (IST)

मुरादाबादः नक्लवाद एक वृहद समस्या है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच नक्सलियों और दंगाईयो की कमर तोड़ने के लिए अब पुलिस और पीएसी की महिला रंगरूट जुट गई हैं। उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद के ट्रेनिंग सेंटर में करीब 200 महिला रंगरूटों की टोली को कमांडों की तरह वास्तविक जंगल में ले जाकर नक्सलवाद से लड़ने की ट्रेंनिग दी जा रही है।

बता दें कि उत्तर प मुरादाबाद में पुलिस ट्रेंनिग सेंटर है और हमेशा पुलिसकर्मियों की विभिन्न तरह की ट्रेनिंग यहां चलती रहती है। लेकिन इस बार 200 महिला रंगरूटों की एक बड़ी टोली को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें इनके कमांडेंट द्वारा इन्हें वास्तविक जंगल में ले जाकर नक्सलवादियों द्वारा लगाई जाने वाली बमों से निपटने और आम लोगों के बीच नक्सलियों की पहचान करने जैसे हुनर सिखाये जा रहे है।

ट्रेंनिग कमांडेंट अशोक कुमार ने बताया कि ये इनकी ट्रेंनिग का विशेष हिस्सा है, इसमें पूरी ट्रेनिग जंगल मे ही होती है। देखने से एक बार ऐसा लगता है मानो किसी पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया है और पुलिस ने इन्हें बंधक बनाकर उन्हें हथियारों सहित पकड़ ली है।  

 

Author

Moulshree Tripathi