सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए 16 हजार KM की उड़ान भरकर बेटियों ने विश्व में रोशन किया नामः मेनका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 12:42 PM (IST)

सुलतानपुर:  पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि अटलांटिक रूट पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए 16 हजार किलोमीटर की ऐतिहासिक उड़ान भरकर बेटियों ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर पहुंची मेनका ने शहर की सीमा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मनरेगा का बजट 8500 करोड़ से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने से गांवो में अब हर हाथ को काम व रोजगार मिलेगा।

बता दें कि मेनका गांधी भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा के यहाँ तेरहवीं कार्यक्रम में विवेकनगर पहुँची और उनके पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। इसके बाद गांधी लंभुआ के ग्राम लोटिया स्थित आश्रम भी गयी और संत अखिलेश मिश्रा से मिलकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। आज वह उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static