डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 12:01 PM (IST)

फ़र्रूख़ाबाद: उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक डीसीएम ने बाइक सवार को नेशनल हाइबेे पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना स्थल पर बाइक सवार मौत हो गई। चालक डीसीएम को छोड़कर कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला फ़र्रूख़ाबाद जनपद के कोतवाली कायमगंज के मीरपुर गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि युवक दोनो नशे में थे। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अभिरक्षा में लेकर परिजनों को सूचित कर दी है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static