भयावह होते जा रहे हालात! चंदौली में गंगा में उतराते मिले शव, दहशत में ग्रामीण

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 08:55 PM (IST)

चंदौलीः वैसे ही राज्य में कोरोना ने हालात चिंताजनक बनाए हुए हैं, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार आ रही लापरवाहियां लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। इस बीच गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसने लोगों में दहशत फैला दी है। वहीं अब आधा दर्जन क्षत-विक्षत शव चंदौली में मिले हैं। शव मिलने से तटवर्ती गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं।

बता दें कि जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास गंगा नदी में ग्रामीणों ने इन शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी। एक के बाद एक कई शव गंगा में उतराते मिले। कुछ बहकर किनारे लग गए थे तो कुछ पानी में थे। सभी शव क्षत-विक्षत अवस्था में हैं और दुर्गंध उठ रही है। आशंका जताई जा रही है कि शव कोरोना मरीजों के हो सकते हैं। मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। 

सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी शवों के डिस्पोजल में लगे हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static