कुंडे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 07:52 PM (IST)

रामपुर: जनपद से एक सनसनी घटना सामने आई है। जहां पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। परिजनों का आरोप है की विवाहिता के ससुरालियों द्वारा दो लाख की मांग की जा रही थी। लॉकडाउन के चलते मांग पूरी न की जा सकी। जिससे ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या की तहरीर परिजनों ने  थाने में दी। मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया तराना नाम की एक महिला है। जिसकी 34 दिन पहले शादी हुई थी इस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज  की तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static