किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप; ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने का किया था विरोध

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:51 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरू हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
PunjabKesariPunjabKesari
बता दें कि शानिवार रात किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने के लिए आरोपी प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप पर फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे। हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हिमांगी सखी का आरोप है कि लक्ष्मी नारायण अपने साथ 50-60 लोगों को लेकर आई थीं, जिनके पास त्रिशूल, फरसा जैसे हथियार थे। मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को पकड़ लिया। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और उनके साथियों ने जान से मारने की नीयत से मुझ पर हमला किया। मुझे लात-घूसों और डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा। इससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई। मेरे सेवादार इन लोगों के हाथ-पैर जोड़ते रहे, लेकिन इन लोगों ने किसी की बात नहीं सुनी। ये लोग मेरे पास रखे हुए करीब 10 लाख रुपए और सोने के जवाहरात लूट ले गए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि हिमांगी सखी लगातार ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध कर रही थीं। वहीं, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मारपीट करने के आरोपों को गलत बताया है। वहीं हमले के बाद अब हिमांगी सखी के कैंप के चारों ओर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static