झांसी जिला जेल के जेलर पर जानलेवा हमला, बदमाशों के हमले में गंभरी रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:46 PM (IST)

झांसी ( मो. शहजाद ):  जिला कारागार के जेलर पर अज्ञात बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके ड्राइवर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। फिलहाल जेलर का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है

दरसअल घटना शनिवार सुबह 12:00 बजे के करीब की बताई जा रही है। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता अपनी निजी कार से नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन की ओर जा रहे थे, इसी बीच चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने जेलर की कार रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

जेलर के ड्राइवर ने जैसे ही जेलर को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना में जेलर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले हमलावर फरार हो गए। जेलर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static