आंखें नम कर देंगी तस्वीरें, मां बोली-अभी तो दिवाली पर मेरा लाल आया था

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 03:54 PM (IST)

कानपुर: फैजाबाद के सरयू नदी में तैराकी की ट्रेनिंग कर रहे एक फौजी की मौत हो गई। रविवार को फौजी का शव जब घर लाया गया तो उसके परिवार में मातम छा गया। फौजी बेटे का शव देख मां बिखलाती रही और बोली अभी तो दिवाली पर मेरा लाल आया था, भाईदूज पर टीका लगाया था, जैसे उसको भेजा था वैसे ही मुझे वापस करो।''

जानकारी के मुताबिक, फैजाबाद के सरयू नदी में तैराकी की ट्रेनिंग चल रही थी। उसी दौरान तेज बहाव के कारण तीन फौजी पानी में डूबने लगे। दो को गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन सूरज कई किलोमीटर तक बह गया। गोताखोरों के पहुंचने तक सूरज मौत हो चुकी थी।

तीन माह पहले किया था आर्मी ज्वाइन
नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले सुरेश तिवारी सेल्समैन का काम करते है। परिवार में पत्नी माधुरी और बड़ा बेटा दीपक अपने पिता के साथ काम संभालता है। दूसरे नंबर बेटा सूरज कानपुर कैंट से तीन माह पहले ही आर्मी की भर्ती में सिलेक्ट हुआ था। उसकी ट्रेनिंग फैजाबाद में चल रही थी। इसके साथ ही छोटे बेटे आकाश की भी आर्मी की ट्रेनिंग भोपाल में चल रही है। 

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें