कड़ाके की ठंड के चलते झोपड़ी में रह रहे एक वृद्ध की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:00 PM (IST)

हाथरसः बढ़ती ठंड के चलते झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों पर आपदा आन पड़ी है। ताजा मामला हाथरस जिले का है, जहां झोपड़ी में रह रहे एक परिवार के 75 वर्षीय वृद्ध मुखिया रन सिंह की ठंड की वजह से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना सादाबाद के कुकटई गांव की है, जहां इतनी कड़ाके के सर्दी में मृतक का परिवार पॉलिथीन की झोपड़ी बनाकर रहता था। गांव वालों का कहना है कि वृद्ध की मौत ठंड लगने से हुई है। गांव वाले इसके लिए पंचायत सेक्रेटरी, प्रधान सहित प्रशानिक अधिकारीयों को दोषी ठहरा रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने समय रहते वृद्ध के परिवार को आवास तथा मदद उपलब्ध कराई होती तो ये नौबत नहीं आती।

घटना की सूचना पाकर तहसीलदार गांव पहुंचे। ग्रामीणों की मानें तो अब तहसीलदार ने मृतक के परिवार को आवास तथा राहत का आश्वासन दिया है। लेकिन प्रशासन को वृद्ध की मौत ठंड से हुई इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।