गोरखपुर में बच्चों की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि नरसंहार है: कैलाश सत्यार्थी

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:07 PM (IST)

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के BRD मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना ऑक्सीजन के बच्चों की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। क्या हमारे बच्चों के लिए आजादी के 70 सालों का यही मतलब है।
                   
जानकारी के अनुसार कैलाश सत्यार्थी ने अपने ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए लिखा है कि आपका एक निर्णायक हस्तक्षेप दशकों से चली रही भ्रष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक कर सकती है ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।
                       
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में 63 लोगों ने ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाने से दम तोड़ दिया। BRD  मेडिकल कालेज में इंसेफ़लाइटिस के मरीजों के लिए बने 100 बेड के ICU सहित दूसरे ICU व वार्डों में देर रात से रुक रुक कर आक्सीजन सप्लाई ठप होने से मासूमों व अन्य मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।