हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मां और बच्चे की मौत, लोगों ने जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 02:38 PM (IST)

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही आए दिन उजागर हो रही है। जिसके चलते आम जन का गुस्सा भी प्रशासन को सहना पड़ रहा है। इसी कवायद आज सुबह एक मां और बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक जिले के थाना मऊदरवाजा के गांव अर्रापहाडपुर में सुबह करीब 7 बजे एक मां और उसका बच्चा खेत में शौच के लिए गए थे। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों लोगों की जान गई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के लोगों ने एक बार भी नहीं सुनी।

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कायमगंज रोड को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जाम लगाए ग्रामीणों को तहसीलदार सदर अशोक निगम ने समझाकर जाम को खुलवाया।

UP NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-