सहारनपुर: कोरोना से संक्रमित वरिष्ठ फिजीशियन का निधन, चिकित्सकों में गहरा शोक

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 04:02 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अस्पताल के कोरोना संक्रमित चिकित्सक शाहनवाज का आज तड़के निधन हो गया। वह करीब 62 वर्ष के थे। शाहनवाज जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन कोरोना से संक्रमित थे। उनके निधन से चिकित्सकों में गहरा शोक है। कोरोना काल में अच्छी सेवाएं देने वाले डा. शाहनवाज खान का उपचार पहले मेडिग्राम में हुआ फिर उन्हें दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल ले जाया गया। जहां आज तड़के करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को हरिद्वार के ज्वालापुर स्थ्ति उनके पैतृक आवास पर ले जाया गया है। सीएमओ डा. बलजीत सिंह सोढी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में डेढ सौ बाल आइसीयू बैड तैयार किए जा रहे है। जिला महिला अस्पताल में 50 बिस्तरों का वाडर् बनाया है और 100 का राजकीय मेडिकल कालेज में बनेगा। उन्होंने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस के दो संक्रमित एक नगर सहारनपुर का और एक नकुड क्षेत्र में सामने आए है। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया गया। डा0 सोढ़ी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 3879 रह गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मेडिकल ऑलेज अस्पताल में मृत्यु हुई है। दूसरी लहर 20 अप्रैल से शुरू हुई थी। पिछले 10 दिन में पहली बार सबसे कम 207 कोरोना संक्रमित मामले मिले।  इस बीच राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरिवंद कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर ब्लैक फंगस के लिए सौ अतिरिक्त बैड तैयार किए जाने है। जिनमें से 25 तैयार कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में फंगल संक्रमण की जांच और उपचार के प्रबंध है। अभी जरूरी दवाइयां और इंजेक्शन नहीं है। जरूरत पडते ही लखनऊ से मंगाने की व्यवस्था है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static