शुगर मिल का वॉटर टैंक फटने से मजदूर की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:01 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुगर मिल का वॉटर टैंक अचानक फट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 3 मजदूर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल घायल मजदूरों को अस्पताल भर्ती कराया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हादसा स्योहारा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां सोमवार को अवध शुगर मिल का वॉटर टैंक अचानक फट गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। हिमाचल प्रदेश का रहने वाले मजदूर सरल पाल की इस हादसे में मौत हो गई। जबकि 3 मजदूर घायल हो गए।

इस बाबत मिल प्रबंधक सुखवीर ने बताया कि वाटर टैंक फटने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस अभी इस हादसे की जांच कर रहे है। अभी ये पता नहीं चल सका है कि हादसे कैसे हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच रही है। घटना को लेकर मिल अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

वहीं जीएम सुखबीर सिंह ने मृतक के परिवार के लिए 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि परिवार के एक सदस्य को मिल में नौकरी दी जाएगी। 

Tamanna Bhardwaj