संदिग्ध परिस्थितियों दो सगी बहनों की मौत, जहर खाने से मौत की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:29 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के फुगाना क्षेत्र में दो किशोरवय बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर सागरी गांव में काजल (17) और मनीषा (16) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

बंसल ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल होने पर यह घटना प्रकाश में आयी जिसके बाद पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा, ''हम मृतक लड़कियों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।'' पूर्व ग्राम प्रधान बसंत मलिक ने दावा किया है कि दोनों बहनों ने पारिवारिक विवाद की वजह से 17 जनवरी को जहर खा लिया था जिससे उनकी मौत हो गयी।  हालांकि परिजनों ने घटना की जानकारी  बिना पुलिस को दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस गांव में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static