किसानों के लिए वरदान साबित हुई ऋण मोचन योजना, 7500 को बांटे प्रमाण पत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 04:28 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करीब 7500 किसानों को फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्राम्य विकास राज्यमंत्री महेन्द्र सिंह और पंचायती राज राज्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक शिविर में फसल ऋण मोचन योजना के तहत लगभग 7500 पात्र किसानों को 60 करोड रुपए के फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्रों का वितरण सांकेतिक रुप से किया।

गौरतलब है कि मुरादाबाद में फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत पहले चरण में 23544 पात्र किसानो को फसली ऋण मोचन किया गया है। इस मौके पर सिंह कहा कि फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिये एक वरदान है। इसका मकसद किसानों की मदद कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार एवं कृषि कार्य को बढ़ावा देना है।